-दलित शोषण मुक्ति मंच के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 24 फरवरी। गोहद क्षेत्र के बरोना गांव में विगत 18 दिसंबर 2024 को नरोत्तम माहौर को असामाजिक तत्वों द्वारा डीजल छिडकर जलाकर अधमरा कर दिया था, काफी समय बीतने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इससे आक्रोषित दलित शोषण मुक्ति मंच के कार्यकर्ता एवं पधाधिकारियों ने गोहद एसडीओपी के नाम सोमवार को सात सूत्रीय ज्ञापन उप निरीक्षक को सौंपा।
दलित शोषण मुक्ति मंच के करीब आधा सैकडा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सोमवार को दोपहर एसडीओपी कार्यालय पर एकत्रित हुए और एसडीओपी की अनुपस्थिति में एसआई गोहद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नरोत्तम माहौर के अत्याचारियों को गिरफ्तार करने, चोरियों पर अंकुश लगाने, दलितों को दिये पट्टे कब्जाधारियों से वापिस दिलाने, पुलिस गश्त तेज करने तथा महिला अत्याचारों पर रोक लगाने आदि की मांग की गई है।
दलित शोषण मुक्ति मंच के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो 11 मार्च को गोहद में जंगी धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पडेगा। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, कोली जागृति महासभा के प्रदेश मंत्री मोतीराम माहौर, अध्यक्ष राकेश कोली, आशाराम माहौर, जयसिंह माहौर, किसान सभा के बीरेन्द्र कुशवाह, नारायण शर्मा, जगदीश माहौर, कन्हैया लाल माहौर, महिला समिति प्रदेश स़चिव शोभा माहौर, गोहद की महिला समिति उपाध्यक्ष देवी जाटव के अलावा रमका बाई, मुन्नालाल कुशवाह, टीकाराम माहौर, सीताराम माहौर, सुनील, रामस्नेही, हरिओम, सुरेश माहौर आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।