संत गाडगे ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया : रजक

भिण्ड, 24 फरवरी। दबोह में महान समाज सुधारक एवं स्वच्छ भारत के जनक संत गाडगे बाबा की 149वीं जयंती बडे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
मंच को संबोधित करते हुए छात्र नेता शिवम रजक ने कहा कि संत गाडगे महाराज ने समाज के प्रति शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया हैं। उन्होंने चौपालें लगाकर समाज को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया और रूढिवादी व्यवस्था का विरोध किया था। मंच का संचालन समाजसेवी सुरेश रजक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महेन्द्र रजक, राहुल रजक, राज रजक, साहिल रजक, उत्तम रजक, अजय, गौरव, छोटू रजक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।