अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

आलमपुर 15फरवरी:-  नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा ने शनिवार दोपहर कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से लकडिय़ों का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ कर पुलिस थाने में रखवा दिया।

जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा शनिवार की दोपहर राजस्व अमले के साथ एक कार्य से गांगेपुरा जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें लकड़ी भरी हुई आयशर ट्रैक्टर-ट्रॉली मिली। उसे रोककर जब नायब तहसीलदार ने चालक से लकड़ी के परिवहन संबंधी जरूरी कागज मांगे, तो वह नहीं दे सके।जिसके बाद नायब तहसीलदार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर उसे आलमपुर पुलिस थाने में रखवा दिया और पंचनामा तैयार कर वन विभाग को आगे की कार्यवाही के लिये सूचना दी है। वहीं जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगभग 25 क्विंटल लकड़ी पायी गयी है। उक्त कार्यवाही के दौरान पटवारी संजीव जाटव, पटवारी राजेन्द्र पलैया एवं पटवारी मनोज पाराशर मौजूद रहे।

इनका कहना है-

लकड़ी के परिवहन संबंधी जरूरी कागज न होने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने में रखवा दिया गया है एवं अग्रिम कार्यवाही के लिये वन विभाग को सूचना दी गयी है।

रमाशंकर शर्मा, नायब तहसीलदार।