पूर्व नेता प्रतिपक्ष पहुंचे लारौल, दुखी परिजनों को दी सांत्वना

भिण्ड, 04 फरवरी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मंगलवार को लारौल गांव पहुंचकर मृतक पवन सिंह राजावत के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया और दोषियों को सजा दिलाने की बात कही। डॉ. सिंह ने मछण्ड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मछण्ड चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह तोमर पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर प्रशासन नाकाम रहेगा तो हम गांधी वादी तरीके से आंदोलन करेंगे एवं चौकी मछण्ड का घेराव करेंगे और आमरण अनशन पर भी बैठेंगे।