-मप्र जन अभियान परिषद भिण्ड की नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शुरू
भिण्ड, 30 दिसम्बर। समाज और शासन के बीच सेतु का कार्य जन अभियान परिषद करती है। नवांकुर संस्थाएं भी समग्र विकास को साकार करें। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी अनिल शर्मा ने जन अभियान परिषद के दो दिवसीय जिला स्तरीय नवांकुर आवासीय प्रशिक्षण के शुभारंभ पर कही। इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश दीक्षित, मित्र परिषद के संयोजक एवं प्रखर वक्ता शैलेश नारायण सिंह, खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव, समाजसेवी इकबाल अली सहित समस्त विकास खण्ड समन्वयक जिला समन्वयक और नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कार्यक्रम में ममता फाउण्डेशन के जिला समन्वयक लल्लन प्रसाद ने विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रतिभागियों प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं अनुश्रवण एवं मूल्यांकन विषय पर विभिन्न गतिविधियों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने ग्राम आधारित समूह कार्य एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक जयसिंह जादौन ने विषय विशेषज्ञ के रूप में सामाजिक अंकेक्षण तथा प्रभाव का विश्लेषण विषय पर प्रतिभागियों को विभिन्न उदाहरण द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया। संभाग समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा वार्षिक कार्य योजना एवं जिला समन्वयक नेहा सिंह द्वारा दस्तावेजीकरण पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
नवांकुर संस्था प्रतिभागी गिरिराज किशोर शर्मा ने नवांकुर संस्था किस प्रकार मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों को सहयोग प्रदान कर सकती हैं, की जानकारी दी। नवांकुर संस्था प्रभारी एवं आनंदम विभाग के जिला समन्वयक राजा खान द्वारा आनंदम विभाग की गतिविधियों एवं जीवन में आनंद की आवश्यकता को लेकर विशेष सत्र लिया गया। आभार प्रदर्शन जयपुर विकासखंड की समन्वयक शाहीन परवीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शाहीन परवीन, नीतू सिंह, रघुराज सिंह राजावत, नारायण सिंह एवं जन अभियान परिषद की नवांकुर योजनांतर्गत चयनित संपूर्ण जिले के 14 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।