नवसृजन सामाजिक संस्था ने प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा का किया आयोजन

-अडोखर कॉलेज में प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन राशि देकर किया सम्मानित

भिण्ड, 13 अक्टूबर। शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली नवसृजन सामाजिक संस्था ने बच्चों को प्रोत्साहन और समाज हित में कार्य करने का जो वीणा उठाया है। उसकी लोगों द्वारा खुले मन से प्रशंसा की रही हैं।
नवसृजन सामाजिक संस्था द्वारा गत दिवस अडोखर महाविद्यालय में प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा का आयोजन कर प्रतिभागी बच्चों को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है। संस्था द्वारा आयोजित एसएससी, जीडी प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा में 160 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 115 बच्चे परीक्षा में उपस्थित हुए। प्रश्न पत्र में 152 प्रश्न दिए गए थे। इसके साथ ही बच्चों का फिजिकल टेस्ट भी हुआ। फिजिकल एवं लिखित परीक्षा दोनों को मिलाकर बच्चों को सिलेक्ट किया गया। बालक एवं बालिकाएं दोनों ही इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए।
नवसृजन सामाजिक संस्था द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन पुरुस्कार के रूप में प्रथम पांच बच्चों को 11 हजार रुपए एवं द्वितीय चार बच्चों को 5100 रुपए और तृतीय 10 बच्चों को 1100 रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए पूर्णत: नि:शुल्क रखा गया। संस्था द्वारा जिन प्रथम पांच बच्चों को 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई उनमें मधु चौहान, संतोषी, हरेन्द्र सिंह, लवकुश चौहान, कीर्ति कुशवाह शामिल हैं। जबकि जिन द्वितीय चार बच्चों को 5100 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई उनमें चंद्रप्रकाश सिंह, किशोरी, विवेक, ज्योति चौहान शामिल हैं। इसी प्रकार जिन तृतीय 10 बच्चों को 1100 रुपए की पुरस्कार राशि दी गई उनमें गौरव सिंह चौहान, निखिल सिंह तोमर, अजय सिंह, ध्यानेन्द्र सिंह, पृथ्वीराज सिंह, खुशी चौहान, बलराम सिंह, नेहा सिकरवार, विजयप्रताप सिंह एवं सुबोध शामिल है। संस्था द्वारा वर्तमान में कुछ जरूरतमंद छात्रों का वर्ष भर का शैक्षणिक खर्चा वहन किया जा रहा है। आगामी समय में संस्था रक्तदान शिविर भी लगाएगी, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाया जा सके।
इनको दिया आर्थिक सहयोग
विदित हो कि अटेर क्षेत्र की क्वारी नदी में कचोंगरा घाट पर फंसे लोगों को निकालने के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए एनडीआरएफ के जवान हरिदास सिंह चौहान ग्राम किटी अमायन के परिवार को पिछले दिनों नव सृजन समाजिक संस्था द्वारा आर्थिक सहयोग के रूप में एक लाख 33 हजार 215 रुपए की राशि प्रदान की गई थी।