कोतवाली से भागा बाइक चोरी का संदेही संकरी गलियों में हुआ गायब

– दौडकर पीछा करते नजर आई पुलिस

भिण्ड, 13 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाने से बाइक चोरी का संदिग्ध पूछताछ के दौरान फरार हो गया। पुलिस ने युवक को चोरी के मामले में हिरासत में लिया था। संदिग्ध मौका पाकर कोतवाली से फरार हो गया। पूरा घटनाक्रम दुकानों में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया। इस वीडियो में आरोपी भागता और पुलिस जवान आरोपी का पीछा करते दिखाई दे रहे हैं।
आरोपी शहर कोतवाली से भाग कर सीधा इन्दिरा गांधी चौराहा से होते हुए चौधरी की बगिया मोहल्ला की गलियों में घुस गया। यहां चोर पुलिस के भागने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। आरोपी ने भागने से पहले अपनी शर्ट उतार कर फेंक दी, जिससे वह पकड में ना आए। आरोपी भागता हुआ सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है। इसके पीछे एक पुलिस जवान हथियार लेकर भाग रहा है और दो जवान भी पीछा करते नजर आ रहे हैं। बाद में आरोपी संकरी गलियों से होते हुए गायब हो गया। यहां बता दें कि दो दिन पहले पुलिस इटावा के रहने वाले युवक को बाइक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए भिण्ड कोतवाली लेकर आई थी। हालांकि मामल दो दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसका वीडियो आज सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान का कहना है चोरी के मामले में युवक को इटावा से लेकर आए थे। पूछताछ के बाद उसे छोड दिया गया है। भागने की घटना गलत है।