भिण्ड, 20 सितम्बर। शासकीय महाविद्यालय आलमपुर में शुक्रवार को स्वच्छ भारत पखवाडा के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने स्वच्छता पर सुंदर नाटक, रंगोली एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्राओं को स्वच्छ भारत मिशन के तहत एवं गांधीजी के सपनों को साकार करने के लिए 14 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले पखवाडा मिशन की भविष्य सुनहरे सपनों को अवगत कराया। कार्यक्रम में संचालन करने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. अब्दुल इशाक ने विद्यार्थियों के समक्ष कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। जिसमें प्रो. भगवानसिंह निरंजन ने भी संक्षेप में स्वच्छ मिशन के सार समझाया। अंत में प्राचार्य विजय शर्मा द्वारा स्वच्छ भारत के संकल्प और विधिवत उसकी लाभ हानि से और ईश्वर की शक्ति का निवास, स्वच्छता मिशन से किस प्रकार से है, समझाया गया।