नशा न करने की दिलाई शपथ

भिण्ड, 14 सितम्बर। ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी ज्योति के नेतृत्व में संस्कार नशामुक्ति में 50 नशा करने वालों को ट्रेनिंग कराई गई।
इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर सिंगरौली से बीके श्यामसुंदर भाई ने कहा कि नशा छोडना बहुत सरल है, हमें अंदर से मजबूत बनना होगा और रचनात्मक कार्य करना चाहिए। भोपाल से आए बीके आशीष ने वल्र्ड रिकॉर्ड कैसे बनाया, उनका अनुभव सुन कर सभी आश्चर्य चकित हो गए। उन्होंने बताया कि हमारा पिछला जीवन भी नशे से भरा हुआ था, लेकिन जब से हमने परमात्मा का ध्यान किया आध्यात्मिक ज्ञान का अध्ययन किया। जिससे हमारी सोच का परिवर्तन हुआ और हम नशा मुक्ति बन गए। हम अपने जीवन को व्यर्थ बातों में न लगाकर अच्छी आदतों को जीवन में शामिल करें और अपना जीवन विश्व कल्याण में लगें एवं उन्होंने सभी को एक्टीविटी कराई गई।
राजयोगिनी ज्योति ने मेडिटेशन के प्रति फायदे तथा प्राप्तियां बताईं एवं सभी ने शपथ ली कि हम कभी नशा नहीं करेंगे, न दूसरों को करने देंगे। संस्कार नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक रावेन्द्र शर्मा ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप लोग बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। हमें भी समाज के अच्छे कार्य के लिए तत्पर रहना चाहिए।