भिण्ड, 22 अगस्त। लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने गुरुवार को सर्वप्रथम शा. विद्यालय ग्राम निसार का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कक्षा आठवीं के बच्चे से हिन्दी की पुस्तक पढाई गई, जिसमें बच्चे हिन्दी भी सही से नहीं पढ पाए, उस पर एसडीएम ने अध्यापकों से नाराजगी व्यक्त की एवं बच्चों को सही से पढने के निर्देश दिए।
इसके बाद एसडीम सीकरी पहुंचे जहां उन्होंने स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया तो वहां आंगनबाडी केन्द्र तक पहुंचाने के लिए रास्ता ही नहीं था, जिस रास्ते पर पहले शासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करके रास्ता चालू करा दिया गया था, अतिक्रमणकर्ता द्वारा दोबारा उस पर अतिक्रमण करके बंद कर लिया गया था, जिसको देखकर एसडीएम ने खासी नाराजगी व्यक्त की और मौके पर ही अतिक्रमण हटबाया गया। उसके बाद आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया, जिसमें व्यवस्थाएं सही पाई गईं। साथ ही स्कूल का भी निरीक्षण किया जिसमें शिक्षक मौके पर उपस्थित रहे और बच्चों से जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से कम संख्या के बारे में पूछा तो बच्चों ने कहा कि स्कूल तक आने-जाने के लिए रास्ता नहीं है, इसलिए स्कूल तक पहुंचने में दिक्कत होती है, इसलिए सभी बच्चे नहीं आ पाते हैं। जिस पर उन्होंने बच्चों से कहा कि मैंने रास्ते से अतिक्रमण हटवा दिया है, जिससे आपको स्कूल तक आने में दिक्कत नहीं होगी और अपने निडर होकर स्कूल तक आएं और शिक्षा प्राप्त करें। साथ ही रास्ते को लेकर ग्राम पंचायत सीकरी, करियाली के सरपंच, सचिव को निर्देशित कर जल्द से जल्द स्कूल तक सडक निर्माण कराने के निर्देश दिए। साथ में पटवारी, कोटबार तथा नायब तहसीलदार असबार मौके पर उपस्थित रहे।