13 जुआरी पकडे, एक लाख दो हजार की नगदी, कार, बाइक जब्त

भिण्ड, 17 अगस्त। गोरमी थाना पुलिस ने हारजीत का दांव लगा रहे 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक लाख से अधिक की नगदी, मोबाइल एवं मोटर साइकिल जब्त की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में अवैध जुआ के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत शनिवार को गोरमी थाना पुलिस ने जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के ग्राम कचनाव से 13 लोगों को ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगाते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक लाख दो हजार रुपए नगदी, एक हुण्डई कार क्र. एम.पी.07 जेड.क्यू.9930 कीमत 10 लाख, एक सुजुकी कंपनी की फ्रोंक कार क्र. एम.पी.07 जेड.एम.9143 कीमती 12 लाख रुपए, एक एचएफ डीलेक्स मोटर साइकिल कीमत 50 हजार रुपए, 13 एड्रायड मोबाइल फोन कीमत दो लाख 35 हजार रुपए कुल मशरूका 25 लाख 87 हजार रुपए का जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है।