क्षमता से अधिक रेत से भरे दो 14 चक्का ट्रक पकडे

-कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान की कार्रवाई, ट्रकों को थाने में पहुंचाया

भिण्ड, 17 अगस्त। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में बिना नंबर ओवरलोड रेत से भरे दो ट्रकों को कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान हरिराम की कुईया कैडबरी फैक्ट्री वाली रोड पर पकडा। कार्रवाई के लिए तुरंत तहसीलदार को सूचित किया। नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव तत्काल अपने क्षेत्र के पटवारी संजय शर्मा, आरआई नरेन्द्र सिंह सिकरवार के साथ मौके पर पहुंचे तो ट्रक चालक दोनों गाडियों की चाबी निकाल कर ट्रक रोड पर खडे कर भाग निकले।
औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में पुलिस थाने से लेकर हरीरामपुर तक ग्रीन बेल्ट की जमीन एवं नेशनल हाईवे 719 के किनारे शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर यह अवैध रेता, गिट्टी, मुरम कई वर्षों से कारोबार चल रहा है। काली मिट्टी, सफेद एवं लाल गिट्टी अवैध तरीके से पहाडों से खुद कर नवीन बन रहीं कंपनियों, सैनिक स्कूल में अवैध तरीके से बिना रॉयल्टी के कई बार सप्लाई की जा रही है। कलेक्टर द्वारा भ्रमण के द्वारा कई बार ट्रक जब्त किए गए हैं, पिछली बार भी ट्रक जब्त किए गए थे, लेकिन कडी कार्रवाई नहीं होने के कारण इनके हौंसले बुलंद हैं। अब देखना है कि माइनिंग अधिकारी बगैर रॉयल्टी, बगैर नंबर ओवरलोड रेत के ट्रकों आदि पर क्या कार्रवाई करते हैं, जबकि जिले में रॉयल्टी रसीद काटना बंद है।

इनका कहना है-

कलेक्टर ने भ्रमण करते हुए दो ट्रकों को पकडा इसके तुरंत बाद हमें जानकारी मिली, उसके बाद हमने ट्रकों को घटना स्थल पर जाकर मुआयना करते हुए दोनों ट्रकों को ले जाकर थाने में टीआई के सुपुर्द किया। अगली कार्रवाई एसडीएम गोहद करेंगे।
राकेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार वृत्त एण्डोरी