सशिमं गोहद में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस

भिण्ड, 16 अगस्त। सरस्वती शिशु मन्दिर गोहद में 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रजभूषण गोस्वामी और विशिष्ट अतिथि श्रीमती उमा राठौर तथा समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, व्यवस्थापक एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे। सर्वप्रथम झण्डा वंदन किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रगान गया गया और सरस्वती वंदना के साथ 15 अगस्त का रंगारंग कार्यक्रम विद्यालय के भैया बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया।