भिण्ड, 16 अगस्त। गोलम्बर तिराहा गोहद पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी जानकारी पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर गोहद भाजपा के कार्यकर्ता पुष्प अर्पित करने के लिए पहुंचे तो देखा कि प्रतिमा के दाहिना हाथ क्षतिग्रस्त है। जिसे असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गोहद भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन ने ज्ञापन भी सौंपा है।