ऋषीश्वर महाविद्यालय फूफ में एनसीसी कैडेट बनने के लिए बहाया पसीना

भिण्ड, 16 अगस्त। ऋषीश्वर महाविद्यालय फूफ में शुक्रवार को एमपी 30 बटालियन एनसीसी भिण्ड के कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड विशिष्ट सेना मेडल के मार्गदर्शन में एनसीसी बटालियन से उपस्थित अधिकारी सूबेदार संजीव सिंह राठौर, हवलदार शैलेन्द्र कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीके शर्मा, एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया व गजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा एनसीसी कैडेट भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसके तहत शारीरिक नापतोल के बाद लंबी कूद, दौड, ऊंची कूद, बीम पुलअप सिटअप के बाद मेडीकल परीक्षण किया गया। इसके उपरांत कैडेट बनने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करके एनसीसी में भर्ती किया गया।

इस अवसर पर कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड ने कहा कि एनसीसी के छात्रों को आर्मी एव प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष छूट दी जाती है। कैप्टन कौशलेन्द्र सिंह ने कहा कि एनसीसी के छात्र देश के विकास में भागीदार बनते हैं एवं आसानी से आर्मी तथा अन्य फोर्स में चले जाते हैं, क्योंकि उन्हें पहले से ही जवान जैसा प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं गजेन्द्र कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को एनसीसी से होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ से अनुराग शर्मा, चन्द्रबिंदु शर्मा, दधिराम शर्मा, सचिन शर्मा, अरुधनती, ट्विंकल, अनूप शर्मा, गणपत, योगेन्द्र, सुरेंद्र तोमर, राहुल, रजत, अंकुश, आनंद, प्रद्युम्न, आदित्य, अंकित, लक्ष्मी, पलक आदि कैडेट मौजूद रहे।