भिण्ड, 16 अगस्त। नगर दबोह में वीर सावरकर शाखा के स्वयं सेवकों ने उमावि में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने अखण्ड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर संकल्प लिया कि 2035 तक भारत अखण्ड हो कर रहेगा, ये भारत की नियति है। इसका को करने की लिए ईश्वर ने हमको धर्म युद्ध में जिस सरकार अर्जुन को माध्यम बनाया था उसी प्रकार हम सबको आज उनकी तरह भारत को अखण्ड करने का माध्यम मात्र बनाया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता लहार जिला प्रचारक राजपाल सिंह रहे।
राजपाल सिंह ने अपने उदबोधन कहा कि भारत पूर्व में भी अखण्ड था, आज भी है और 2035 में औपचारिकता पूर्ण कर विश्व पटल पर सबके सामने अखण्डता का प्रमाण देगा। आज हम सब के लिए एक ही संदेश है जो पाया उस में खो ना जाए, जो खोया उसका ध्यान करो।