भिण्ड, 04 अगस्त। गहोई वैश्य सभा भिण्ड के तत्वावधान में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की 138वी जयंती के अवसर पर स्थानीय बस स्टेण्ड तिराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण के साथ पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश सांवला, विशिष्ट अतिथि भिण्ड नागरिक सहकारी बैंक के पूर्व संचालक कैलाश नगरिया एवं अधिवक्ता सुरेश नौगरैया मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष संतोष लहारिया एवं संचालन सचिव कवि अंजुम मनोहर ने किया। गहोई वैश्य सभा के सहसचिव राकेश कसाव ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा कार्यकारिणी सदस्य दीपक महतेले ने सामाजिक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उपस्थित जन समुदाय में कविद्वय सुमेर सिंह कुशवाह एवं दशरथ सिंह कुशवाह, संतोष सिपौल्या, नरेन्द्र हूंका, महेश तरसोलिया, पंकज खर्द, सतीश बाबू रूसिया, शैलेन्द्र बिलैया विशेष रूप से उपस्थित थे।