भिण्ड, 30 अक्टूबर। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश शुक्ला ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाओं से 17 नबंवर को होने वाले मतदान में भाजपा के पक्ष में बोट मांगे।
भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला ने अपने निर्धारित समय के अनुसार दो दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने आज ग्राम गाता, कुडरिया का पुरा, दबेले कि पुरा, मल्लपुरा, खैरोली, भीकमपुरा, गौअरा, करकेपुरा, सटरूपुरा, कछपुरा, सुरावली, नीमगांव, मठीकापुरा, शंकरपुरा, परसोले का पुरा, मोहन सिंह का पुरा, गढपारा, फूलसिंह का पुरा, गोपीपुरा, मातापुरा, लालजी का पुरा, चुरारिया का पुरा, नीमगांव में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिया।