भिण्ड, 30 अक्टूबर। गोहद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने क्षेत्र के ग्राम एण्डोरी, मनोहर का पुरा, प्रेमसिंह का पुरा, शेरपुर में सोमवार को जनसंपर्क किया। इस दौरान उनका लोगों ने आत्मीय स्वागत किया।
भाजप प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने आमजन से कहा कि पूर्व में योजनाओं का लाभ हितग्राही को नहीं मिल पाता था, केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गए रुपए अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन आज सीधा रुपया हितग्राही के खाते में आ रहा है। 15 माह में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कन्यादान योजना, संबल योजना बंद कर दी थीं। कहते थे कि पैसा नहीं है, लेकिन शिवराज सिंह ने धन की कोई कमी नहीं आने दी, बिटिया के जन्म से लेकर शादी तक सारा खर्चा सरकार उठा रही है, बहनों को आत्म निर्भर बनाने के लिए लाडली बहना योजना आरंभ की है, जिसमें प्रत्येक माह की 10 तारीख को 1250 रुपयों खाते में भेजे जा रहे हैं, लाडली बहनों को गैस सिलेण्डर 450 रुपए में प्रदान किया जा रहा हैं।