कलेक्टर ने मिहोना में अवैध आरामशीन पर की छापामार कार्रवाई

भिण्ड, 16 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को गोपनीय रूप से सूचना मिली कि मिहोना थानांतर्गत गोपालपुरा रोड पर अवैध रूप से आरामशीन संचालित की जा रही है। कलेक्टर ने उक्त सूचना की जानकारी तहसीलदार मिहोना को अवगत कराई और स्वयं मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से संचालित हो रही आरा मशीन पर छापा मारा। प्रशासनिक अधिकारियों ने जब उक्त आरामशीन के संबंध में वैध कागजात मांगे तो मौके पर मौजूद व्यक्ति ने वैध कागजात व लाइसेंस नहीं होना बताया। प्रशासन ने विधिसंगत कार्रवाई करते हुए उक्त आरामशीन को सील्ड कर दिया है।
तहसीलदार मिहोना के मुताबिक उक्त आरामशीन पर भारी मात्रा में लकडियों का भण्डार लगा हुआ है तथा अवैध रूप से लकडी की रात-दिन चिराई की जा रही थी। उक्त आरामशीन करन सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी अंतियन का पुरा द्वारा गोपालपुरा चांदोख मार्ग पर संचालित की जा रही थी। कलेक्टर द्वारा की गई छापामार कार्रवाई से आरा मशीन संचालकों में हडकंप मच मच गया है।