अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने की भागीदारी

मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम अधिकारी ने प्राचार्य को सौंपा अमृत कलश

भिण्ड, 13 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत एक से 13 अक्टूबर तक अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। शुक्रवार इस कार्यक्रम में शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने बढ चढकर भागीदारी की।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 450 से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने अमृत कलश का पूजन कर अपने-अपने घर से लाई मिट्टी और चावल कलश में समर्पित किए। यह मिट्टी भिण्ड शहर और ग्रामीण अंचल के कोने-कोने से लाई गई, जिसे देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीरों के सम्मान में पूरी श्रृद्धा और आस्था के साथ कलश में समर्पित किया गया। पूरा प्रांगण भारत माता की जय, वंदे मातरम और मेरी माटी मेरा देश के जयकारों से गूंज उठा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने उपस्थित सभी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए हाथ में मिट्टी और चावल लेकर पंच प्रण की शपथ दिलाई और अमृत कलश संस्था प्रधान सतेन्द्र सिंह कुशवाह को सौंपा। यह कलश जिले से राज्य और अंत में देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगा, जहां इस मिट्टी को कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास बनाई जा रही यादगार अमृत वाटिका में समाहित किया जाएगा, जो एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक होगा।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य कुशवाह ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश के शहीदों और वीरों के प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि है। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गुर्जर ने बताया यह राष्ट्रव्यापी अभियान है, जो देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित है। इसका उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत के वीर सपूतों को याद कर उनके प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित कर अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व करना, देश के विकास में अपने नागरिकी दायित्वों का निर्वहन करना और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के लिए सदैव तत्पर रहना है। यह अभियान वीर पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में पूरे देश में चल रहा है। अंत में कार्यक्रम अधिकारी ने सभी की सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उच्च माध्यमिक शिक्षक केएन वाजपेई, धर्मेन्द्र दीक्षित, सुरेन्द्र शर्मा, प्रीति व्यास, जयश्री कुशवाह, सोनी भदौरिया, सुनीता गौतम, संजीव कुशवाह, घनश्याम राठौर, संजीव जैन, सतेन्द्र भदौरिया, मधु शर्मा, कमलेश कुशवाह, पंकज शर्मा, मनोज कुशवाह, करुणा भदौरिया, मधु तोमर, हेमलता शर्मा, यतेन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह सहित समस्त स्टॉफ, एनएसएस स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।