भिण्ड, 04 अक्टूबर। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत भिण्ड जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम फोटो निर्वाचक नामावली का प्रकाशन सभी 1476 मतदान केन्द्रों एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में बुधवार को किया गया। इसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
इसी संदर्भ में जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई है। जिला स्तर पर आयोजित बैठक में भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित उक्त प्रतिनिधियों को फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई जिसका विवरण इस प्रकार है कि जिले में सामान्य मतदाताओं की संख्या 12 लाख 85 हजार 165 है, जिसमें पुरुष मतदाता छह लाख 97 हजार 312, महिला मतदाता पांच लाख 87 हजार 832 एवं थर्ड जेण्डर 21 हैं। सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 11 हजार 840 है। प्रारूप प्रकाशन दिनांक दो अगस्त से अंतिम प्रकाशन दिनांक चार अक्टूबर के मध्य 46 हजार 542 मतदाताओं के नाम जोड़े गए, 10 हजार 859 मतदाताओं के नाम निरस्त किए गए। इस प्रकार कुल 35 हजार 683 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई।