वार्ड सात में निर्माणाधीन सीसी रोड देखने पहुंची नप अध्यक्ष

भिण्ड, 24 सितम्बर। नगर परिषद मेहगांव के वार्ड क्र.सात में हाल ही शुरू हुए सीसी निर्माण कार्य का रविवार को नगर परिषद अध्यक्ष कंचन-पिंटू राठौर निरीक्षण करने पहुंची। उनके साथ पार्षद प्रदीप शर्मा, वार्ड निवासी अजय शर्मा, शिवम तिवारी, लीलाधर व्यास, संजीव कांकर मौजूद रहे।
इस सीसी रोड का निर्माण गांधी रोड से लेकर ओमप्रकाश शर्मा के मकान तक छह लाख 50 हजार की लागत से किया जा रह है। कस्वे के वार्ड क्र.सात में चल रहे सीसी रोड के निर्माण कार्य को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे वार्ड वासियों के आवागमन की सुबिधा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद द्वारा प्रस्ताव पारित कर वार्ड वासियों को सीसी निर्माण कर सौगात भेंट की है।