भिण्ड, 24 सितम्बर। मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के नेतृत्व में निकाली जा रही जनआक्रोश यात्रा का जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने बरोही, सेमरपुरा, लावन, पुर, दबोहा, भिण्ड, दीनपुरा, फूफ, भौनपूरा, कानावर, देवगढ, किटी, ऊमरी, रूर, खेरा श्यामपुरा में भव्य स्वागत किया और फूफ, कानावर, ऊमरी में जनसभाएं भी हुईं। जनआक्रोश यात्रा में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मप्र प्रभारी शिव भाटिया, जिला प्रभारी वासुदेव शर्मा शामिल हुए।
स्वागत करने वालों में रामप्रकाश यादव, पानसिंह सुमन, संतोष त्रिपाठी, केडी पाराशर, बृजेन्द्र सिंह मुन्ना, प्रमोद दीक्षित, सोनवीर यादव, सुरेन्द्र पाठक, राजेन्द्र लहरिया, शिवकुमार शर्मा, अजब सिंह नरवरिया, परमाल सिंह नरवरिया, आनंद शाक्य, संजीव बरुआ, गजेन्द्र यादव, नीतू भदौरिया, सूरजपाल सिंह राजावत, संजय यादव, जबर सिंह नरवरिया, रमेश बरुआ, राकेश शर्मा, बबलू भदौरिया आदि मौजूद रहे।