स्कूल संचालक व अभिभावक का मामला गर्माया

भिण्ड, 05 अगस्त। गोहद नगर में सीबीएससी माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करा रहे द फस्ट स्टेप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावक उमेश तोमर व विद्यालय संचालक पवन गुप्ता के मामला गर्माने लगा है। अभिभावक उमेश तोमर द्वारा व्यवस्था परिवर्तन संस्था के माध्यम से गोहद एसडीएम को प्रस्तुत ज्ञापम में विद्यालय संचालक पर आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि विद्यालय द्वारा किताब पर मूल डर पर स्टीकर लगाकर नवीन दर पर किताब विद्यालय से प्रदान की जा रही है। वहीं विद्यालय प्रशासन द्वारा अभिभावकों से लूट की जा रही है। ज्ञापन सौपने वालों में पुखराज भटेले, मोंटू सोनी, दीपक बंसल, पिंकी उछाडिया उपस्थित थे।
वहीं द फस्ट स्टेप इंटरनेशनल स्कूल संचालक पवन गुप्ता के साथ निजी शिक्षण संस्थान यूनियन भी खडी हो गई है। निजी शिक्षण संस्थान यूनियन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रें आयोजित की गई। यहां विद्यालय संचालक पवन गुप्ता ने कहा कि अभिभवक उमेश तोमर द्वारा शोसल मीडिया व यूट्यूब चैनल के माध्यम से संस्थान को बदनाम किया जा रहा है। उमेश तोमर जिस किताब पर स्टीकर चिपकाकर अधिक कीमत बसूलने की बात कर रहे हैं, वो उनके बच्चों को नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। किताबें स्कूल से प्रदान करने का मुख्य कारण गोहद में किताब सीबीएससी माध्यम की उपलब्ध न होना है, इसलिए अभिभवक की परेशानी को देखते हुए किताब स्कूल से उपलब्ध कराई जा रही है। अभिभवक द्वारा मुझे ब्लेकमेल किया जा रहा है। मैंने अपने वकील से बातचीत की है और में मानहानि का दावा करूंगा। पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष धीरज शर्मा, ब्रजभूषण मिश्रा, शैलेन्द्र जैन, रीना गुप्ता उपस्थित थे।