भिण्ड, 05 अगस्त। पिछडा वर्ग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लायक सिंह गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह कुशवाह की अनुशंसा पर मालनपुर मण्डल ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर रामनरेश सिंह गुर्जर ऊफ पप्पू को नियुक्त किया है और यह मनोकामना की है कि मालनपुर नगर एवं पिछडा वर्ग की जनता की आवाज उच्च अधिकारियों तक उठाएंगे।
इस पर भरोसा दिलाते हुए गुर्जर कहा कि हमें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पर हम खरा उतारने व ईमानदारी से कार्य करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा एवं जिला अध्यक्ष लायक सिंह गुर्जर का मैं आभारी हूं। मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के आशीर्वाद हमारे ऊपर बना रहे। रामनरेश सिंह गुर्जरा का स्वागत करने वालों में मालनपुर वरिष्ठ नेता डॉ. परमाल सिंह तोमर, तेजपाल सिंह सिकरवार, मास्टर सोवत खान, रामदुलारे बघेल, नगर अध्यक्ष राधाकृष्ण कुशवाहा, कुंदन सिंह तोमर, योगेश शर्मा, पप्पू खान, छोटू मिस्त्री, नौशाद खान, अभिषेक कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, सोहराव खान सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।