ट्रेफिक पुलिस ने यातायात के नियमों का पढ़ाया पाठ

एनसीसी कैडेट्स को दी यातायात के नियमों की जानकारी

भिण्ड, 04 अगस्त। पुलिस मुख्यालय के आदेश तथा पुलिस अधीक्षक भिण्ड के निर्देशन में यातायात जागरुकता अभियान के तहत यातायात पुलिस ने सूबेदार नीरज शर्मा की उपस्थिति में लगभग 400 एनसीसी कैडेट्स को यातायात के नियमों की जानकारी दी।
इस अवसर सूबेदार नीरज शर्मा ने बताया कि यातायात नियमों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है, यह जीवन हम सबके तथा हमारे परिवार के लिए अमूल्य है, इसको थोडी सी लापरवाही की वजह से खोया नहीं जा सकता, बाइक को चलाते समय हेलमेट का उपयोग तथा चार पहिया वाहन को चलाते हुए सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। साथ ही एनसीसी कैडेट्स को यातायात के नियमों के पालन करने पर पांच लाभ और नियमों का पालन नहीं करने पर हानियों को भी बताया तथा समझाइश दी कि इन नियमों को अपने परिवार के सदस्यों को भी बताएं। इस जागरुकता अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स ने भी यातायात के नियमों को जानने के लिए ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा से सवाल किए।