मालनपुर नगर परिषद में कबाड हो रहे लाखों के पशु वाहन

आवारा मवेशियों का लगा रहता है सडकों पर जमावडा

भिण्ड, 04 अगस्त। नगर परिषद मालनपुर में रखे पशु वाहन इन दिनों कबाड हो रहे हैं, परिषद द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व लाखों रुपए खर्च कर गाय कैचर की खरीदी की गई थी, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते बिना उपयोग के पशु वाहन कबाड में तब्दील होते नजर आ रहे हैं और मवेशी शहर के रोड चौक चौराहों पर बैठकर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं।

यहां बता दें कि मालनपुर नगर की सडकों पर घूमते तथा बैठे मवेशियों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित मुख्य मार्ग पर मवेशियों ने वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं नगर परिषद मालनपुर मवेशियों के लिए कोई ठोस स्थान की व्यवस्था नहीं कर पाई है। मालनपुर के हनुमान चौराहा, एटलस चौराहा, श्रीराम धर्मकांटा, हरिराम की कुइया सहित अन्य सडकों पर दिनभर आवारा मवेशी घूमते एवं बैठे रहते हैं। जिससे वाहन चालक जैसे-तैसे बचाकर निकल जाते हैं। जबकि रात में वाहन चालकों की परेशानी बढ़ जाती है। पशुओं के लिए कोई भी ऐसे आदमी का इंतजाम नहीं कि इनको इधर-उधर कर सके। जिसके चलते आवारा मवेशी सडक पर दिन-रात मण्डराते रहते हैं। वाहन चालक तेज गति में होने के दौरान अचानक सामने मवेशियों का झुण्ड देखकर हडबडा जाते हैं और ऐसी स्थिति में वाहन को नियंत्रित करना कठिन हो जाता है। हालांकि गौ सेवकों द्वारा जानकारी देने पर कभी कबार नगर परिषद के कर्मचारी पहुंचे हैं, लेकिन उनके द्वारा आज तक मवेशियों की धरपकड नहीं की गई।