डीएचओ ने स्कूली बच्चों को दी बीमारियों की जानकारी
भिण्ड, 04 अगस्त। अभी मलेरिया निरोधक माह मनाया जा रहा है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत डीएचओ डॉ. डीके शर्मा ने भिण्ड शहर देहात कोतवाली के पास स्थित साधना विद्या निकेतन स्कूल एवं शारदा विद्या निकेतन स्कूल के बच्चों को मच्छर के लार्वा तथा उससे होने वाली खतरनाक बीमारियों के बारे में बताया।
डॉ. डीके शर्मा ने कहा कि मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, गैस्ट्रोएंट्राइटिस, हेपेटाइटिस ए जैसी खतरनाक बीमारियां फैलती हैं। मलेरिया बीमारी फीमेल एनोफेलीज मच्छर के काटने से होती है। इसमें बुखार, सिरदर्द और कमजोरी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू जैसी बीमारियों से हर साल सैकडों लोग अपनी जान गवा देते हैं, उन्होंने मच्छर के काटने तथा उनसे फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए स्कूल के बच्चों को उपाय भी बताए।
उन्होंने स्कूल के बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि घरों में कूलर और बर्तन जहां पानी स्टोर करके रखा जाता है उसमें जो कीडे पड जाते हैं, वहीं मच्छर के लार्वा होते हैं। उस पानी को चार-पांच दिन के अंदर खाली करके बदलते रहना चाहिए। ऐसे ही फ्रिज की ट्रे, पक्षियों के पानी के सकोरे और छत पर पडे हुए कोई भी कबाड का सामान जिसमें पानी एकत्रित हो जाता है उसे साफ और खाली कराते रहना चाहिए। शहर के प्लाटों में भरे हुए पानी में जले हुए तेल का इस्तेमाल करें, जिससे लार्वा को नष्ट किया जा सके। कार्यक्रम में विद्यालय संचालक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।