भिण्ड, 01 अप्रैल। फूफ कस्बे में अटेर रोड पर संचालित दयाल पब्लिक स्कूल में एनुअल रिजल्ट डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता भी रखी गई। दयाल पब्लिक स्कूल की संचालक प्रिया शर्मा द्वारा एनुअल रिजल्ट डे के अवसर पर बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने स्कूल के बच्चों के एनुअल रिजल्ट की घोषणा की और रिजल्ट शीट तथा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए शील्ड प्रदान की। स्कूल के बच्चे भी गर्मियों की छुट्टी को लेकर उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम में दयाल पब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।