तीन दिन से नगर परिषद पर चल रहा माकपा का धरना समाप्त

नप सीएमओ ने धरना स्थल पर पहुंचकर सुनी समस्याएं

भिण्ड, 09 नवम्बर। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की क्षेत्रीय कमेटी के बैनर तले क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर विगत सात नवंबर से नगर परिषद मालनपुर पर धरना दिया जा रहा था। बुधवार को नगर परिषद सीएमओ मनोज शर्मा ने धरना स्थल पर पहुंचकर जनता की समस्या सुनी एवं ज्ञापन लिया। उसने आश्वासन के बाद धरना आंदोलन स्थगित किया गया है।
इससे पूर्व श्रीलाल माहोर की अध्यक्षता में सभा की गई। सभा को मुख्य रूप से अनिल दौनेरिया ने संबोधित किया। इसके अलावा देवेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, हरगोविन्द जाटव, रामगोपाल बाल्मीकि आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभा का संचालन लायकराम कुशवाहा ने किया। जिन मांगों लेकर धरना दिया गया था उनमें मालनपुर नगर परिषद में गरीब परिवारों को आवास के पट्टे दिए जाएं, परिषद में शौचालय के फार्म भर गए हैं उनके शौचालय बनवाने के लिए राशि को खाते में डाला जाए, यह समूचे क्षेत्र में पानी की व्यवस्था की जाए, मालनपुर नगर परिषद की कच्ची नालियों में सीसी कार्य कराया जाए, गली मोहल्ले में जगह-जगह स्ट्रीट लाइट शीघ्र लगाई जाए, शासकीय के स्थानों पर सुलभ शौचालय शीघ्र बनाए जाएं, बीपीएल कार्ड धारियों के घरों पर बीपीएल पात्र होने की जानकारी प्रकाशित कराई जाए, नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की लिस्ट कार्यालय के सामने चस्पा कराई जाए, आवास की स्वीकृत लिस्ट चस्पा की जाए, भ्रष्टाचारी, रिश्वतखोरी पर रोक लगाई जाए, डीजल व्यय आदि खर्चों की लिस्ट सार्वजनिक की जाए, परिषद में आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था की जाए, गरीब परिवारों के सर्वे कर बीपीएल कार्ड बनाए जाएं। धरना स्थल पर नाथूराम माहोर, राजेन्द्र सिंह कुशवाह, बल्ली बाथम, विजयराम, राकेश माहौर, पानसिंह, सुघर सिंह, रणवीर सिंह, मंजूदेवी, नीतू बाथम, पार्वती देवी, ममता श्रीवास, सुषमा देवी, कमलाबाई माहौर, मुन्नीबाई बाथम, राजकुमारी गोस्वामी, आशा बाथम, लक्ष्मी जाटव, महिमा बाई, सावित्री आदि उपस्थित रहे।