मप्र शासन द्वारा हर संस्था में अनिवार्य की गई हैं स्काउटिंग की गतिविधियां : डीईओ

संभाग स्तरीय स्काउट शिविर का हुआ समापन

भिण्ड, 09 नवम्बर। भारत स्काउट एवं गाइड मप्र संभागीय मुख्यालय चंबल संभाग मुरैना द्वारा जिला भिण्ड में तृतीय सोपान स्काउट एवं गाइड जांच और निपुण रोवर रेंजर जांच साथी तृतीय चरण स्वर्ण पंख जांच शिविर का आयोजन पांच से नौ नवंबर तक अशासकीय सरवन सिंह उमावि बीटीआई रोड भिण्ड में आयोजित किया गया। जिसमें 62 प्रतिभागियों ने भाग लिया। तृतीय सोपान स्काउट एवं गाइड जांच शिविर का संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट चंबल संभाग मुरैना वीरसिंह यादव ने किया। इसी क्रम में निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर का संचालन स्वामी विवेकानंद शा. उमावि सुरपुरा अटेर की श्रीमती रेखा भदौरिया ने किया और तृतीय चरण एवं स्वर्ण पंख कब बुलबुल जांच शिविर का संचालन एएलटी कब मुरैना मुरारी लाल मावई ने किया। शिविर में भिण्ड जिले के लगभग 62 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
शिविर के समापन की पूर्व संध्या पर ग्रांड कैम्प फायर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला स्काउट कमिश्नर हरभुवन सिंह तोमर एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पदेन ब्लॉक स्काउट कमिश्नर अटेर केजी शर्मा और अंबाह जिला मुरैना से चलकर आए बेस्ट एजुकेशन स्कूल के संचालक बीके जमौरिया उपस्थित रहे। शिविर को सफल बनाने के लिए विशेष अतिथि के रूप में सरवन सिंह उमावि बीटीआई रोड भिण्ड के संचालक हरिदत्त सिंह कुशवाह उपस्थित रहे। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को स्काउटिंग की विधाओं को सिखाया गया और उनकी जांच भी की गई। जांच में जो प्रतिभागी सफल हुए उनको राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर हेतु नौ माह के सेवा कार्य के बाद भोपाल भेजा जाएगा। शिविर में अनुशासन और आत्मनिर्भर तथा चरित्र निर्माण जैसी विधाओं और गतिविधियों के माध्यम से शिविर में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग विश्व का एक ऐसा संगठन है जो युवाओं का संगठन है, यह संगठन युवाओं के लिए ऐसी गतिविधि तैयार कर युवाओं को देता है जिसके माध्यम से युवाओं में चरित्र और नेतृत्व और बौधिकता की क्षमताओं का विकास होता है। स्काउटिंग की गतिविधियां मप्र शासन द्वारा हर संस्था में अनिवार्य की गई है, इस गतिविधि का लाभ जिले के हर युवा छात्र को मिले, इसके लिए हम पूर्ण रूप से प्रयासरत हैं। उन्होंने अपने शब्दों के माध्यम से कार्यक्रम की सफलता पर संपूर्ण संचालक मण्डल को शुभकामनाएं दी और संभागीय अधिकारी से आग्रह किया कि इस प्रकार के शिविर संभाग स्तर के राज्य स्तर के भिण्ड जिले को भी देते रहें, जिसमें हम पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।
इसी क्रम में केजी शर्मा ने पटेल विकास खण्ड में स्काउटिंग का शिविर करने के लिए आग्रह किया, जिससे पटेल विकास खण्ड के छात्र-छात्राओं को स्काउटिंग गतिविधि का लाभ मिल सके। शिविर को सफल बनाने के लिए जिला संगठन आयुक्त स्काउट अतिबल सिंह द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया। शिविर में सहयोगी के रूप में शा. उमावि सीएम राइस मेहगांव के अमर सिंह विमल, शा. उमावि सर्वा गोहद की श्रीमती कीर्ति भदौरिया, शाप्रावि बसारा गोहद के अनिल सिंह सेंगर, शाप्रावि नईआबादी सुंदरपुरा भिण्ड की श्रीमती मधुबाला सिंह तोमर, शाप्रावि गोरम मेहगांव की श्रीमती रामजानकी, शा. उमावि मानहड़ के केदार सिंह सैनी, शा. उमावि ऊमरी के रामऔतार ओझा, राहुल बघेल, कु. आरती तोमर आदि रोवर रेंजर, स्काउट छात्र उपस्थित रहे।