जुए के फड़ से करीब 53 हजार की रकम बरामद
भिण्ड, 03 नवम्बर। शहर के भीमनगर स्थित अरोरा फार्म हाउस के पास हार जीत का दांव लगा रहे आधा दर्जन जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 हजार 900 रुपए नगदी बरामद कर धारा 13जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम शहर कोतवाली पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शहर के भीमनगर स्थित अरोरा फार्म हाउस के पास कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बृजेश राजावत निवासी डाक बंगला, अफरोज खान निवासी हाजी नगर, हंसराज जाटव निवासी अटेर रोड भिण्ड, रामसिया जाटव निवासी अटेर रोड मिश्रन का पुरा भिण्ड, हीरा जाटव निवासी मुरलीपुरा एवं फतेह सिंह निवासी मिश्रन का पुरा भिण्ड सहित छह आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया और उनके कब्जे से 52 हजार 900 रुपए नगदी एवं तास की एक गड्डी जब्त की है।