सूने घर से एक लाख के जेबरात नगदी चोरी

भिण्ड, 03 नवम्बर। ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोकसिंह का पुरा नुन्हाटा में अज्ञात चोर एक घर से सोने-चांदी के जेबर सहित करीब एक लाख का माल लेकर चम्पत हो गए।
जानकारी के मुताबिक कोकसिंह का पुरा नुन्हाटा निवासी धीरज सिंह पुत्र रामदत्त परमार ने ऊमरी थाना पुलिस को बताया कि बुधवार को सूना घर पाकर उसके घर में कोई अज्ञात व्यक्ति घुस आया और सोने-चांदी के जेबरात एवं नगदी सहित करीब एक लाख का माल लेकर गायब हो गया। थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।