राष्ट्रीय पदक विजेता अंजली शिवहरे का हुआ सम्मान

भिण्ड, 29 अक्टूबर। किशोरी पब्लिक स्कूल एवं स्पोट्र्स क्लब की छात्रा अंजली शिवहरे ने मप्र से खेलते हुए 2022 राष्ट्रीय चैंपियनशिप गुजरात में वाटर स्पोट्र्स के रोइंग खेल में कांस्य पदक लेकर पूरे भारत में भिण्ड और मप्र का नाम रोशन किया है।
अंजली शिवहरे रोइंग खेल में भिण्ड की पहली लड़की बनी, जिन्होंने यह कर दिखाया। मप्र सरकार इस मेडल के लिए चार लाख रुपए का पुरस्कार भी देगी। आने वाले भविष्य में अंजलि एशियन चैंपियनशिप की तैयारी में जुट गई है, वर्तमान में वह भोपाल खेल एकेडमी में कोच दलबीर सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रही है। अंजली ने भिण्ड में किशोरी पब्लिक स्कूल में शिक्षा लेकर के किशोरी बोट क्लब के माध्यम से प्रशिक्षक तथा मार्गदर्शक राधेगोपाल यादव के दिशा निर्देशन में अपने खेल कैरियर की शुरुआत की थी।


भिण्ड आने पर किशोरी पब्लिक स्कूल में अंजली शिवहरे का जोरदार स्वागत हुआ तथा खेल से कैरियर बनाने के लिए अंजलि द्वारा स्कूल के बालक बालिका का मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य धर्मेन्द्र चौधरी, उप प्राचार्य सोनपाल यादव, संजीव श्रीवास्तव, माधवी चौधरी, साक्षी शर्मा, अंजलि भदौरिया, दिव्या दुबे, तरंग चौहान, वर्षा बाजपेई, साक्षी यादव सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अंजलि शिवहरे का जोरदार स्वागत किया।