भिण्ड, 27 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान तहत द्वितीय शिविर 28 अक्टूबर को नगरीय निकायों के अंतर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड के वार्ड क्र.छह शाप्रावि वीरेन्द्र नगर, वार्ड क्र.14 पंचवटी, वार्ड क्र.22 बुनियादी स्कूल, वार्ड क्र.30 सुभाष नगर प्रावि बीएसएनएल भवन के पास, वार्ड क्र.38 भटेले के मकान के पास बम्बा का किनारा अशोक नगर, नगर पालिका परिषद गोहद वार्ड क्र.छह चौधरी मोहल्ला, वार्ड क्र.12 शाप्रावि छैकुर वाले हनुमानजी के पास, वार्ड क्र.18 शामावि इस्लामपुरा गोहद में द्वितीय शिविर आयोजित की जाएगी।
इसीप्रकार नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड क्र.छह खेरा चौकी, वार्ड क्र.14 हरिजन छात्रावास, नगर परिषद गोरमी के वार्ड क्र.छह शा. कन्या उमावि, वार्ड क्र.14 जैन मन्दिर के पास, नगर परिषद मिहोना के वार्ड क्र.छह शा. उमावि, वार्ड क्र.14 शामावि, नगर परिषद फूफ के वार्ड क्र.छह श्रीवास मोहल्ला नरेश श्रीवास के मकान के सामने, वार्ड क्र.14 आरओ प्लांट परिसर में, नगर परिषद रौन के वार्ड क्र.छह फरसोईया मोहल्ला, वार्ड क्र.14 पचघरा, नगर परिषद मौ के वार्ड क्र.छह रामलीला भवन, वार्ड क्र.14 शा. बालक मावि, नगर परिषद मेहगांव के वार्ड क्र.छह नगर पालिका परिसर, वार्ड क्र.14 आंगनबाड़ी केन्द्र, नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.छह शामावि हरीराम का पुरा, वार्ड क्र.14 शाप्रावि, नगर परिषद दबोह के वार्ड क्र.छह शिवाजी नगर, वार्ड क्र.14 फीरोज नगर, नगर परिषद आलमपुर के वार्ड क्र.छह शा. कन्या प्रावि, वार्ड क्र.14 शाप्रावि रजरापुरा, नगर परिषद अकोड़ा के वार्ड क्र.छह होरी थोक शंकरजी मंन्दिर के पास, वार्ड क्र.14 चौबे थोक में द्वितीय शिविर 28 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे।