आनंद ग्राम जौरासी में आनंदकों ने मनाई मदद वाली दिवाली
ग्वालियर, 27 अक्टूबर। राज्य आनंद संस्थान की मदद को प्रोत्साहित करने वाली अवधारणा के अनुरूप ‘हर घर दिवाली’ अभियान-2022 में मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आनंद संस्थान अखिलेश अर्गल एवं प्रमुख सचिव आनंद विभाग संजय झा के निर्देशानुसार ग्वालियर जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं जिला नोडल अधिकारी आनंद सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी के मार्गदर्शन में ‘मदद से आनंद’ को प्रोत्साहित करने की दिशा में आनंद संस्थान जिला ग्वालियर के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर (आनंद) विजय कुमार (उपमन्यु) के समन्वय से जिला आनंदक टीम द्वारा स्वैच्छिक सहयोग कर अपने संसाधनों से आनंदक साथियों ने आनंद ग्राम जौरासी में संसाधन विहीन एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच ‘हैप्पी दिवाली किट’ का सहर्ष वितरण कर खुशियां बांटी।
जिला आनंदक टीम द्वारा लगभग 100 से अधिक परिवारों में ग्वालियर जिला अंतर्गत डबरा ब्लॉक के ग्राम जौरासी (आनंद ग्राम) में प्रेरक पहल ‘हर घर दिवाली’ मदद से आनंद की ओर अभियान के अंतर्गत दीपावली हेतु हैप्पी दिवाली किट का सहर्ष वितरण किया गया। जिसमें आनंद ग्राम जोरासी की सपेरा बस्ती एवं जनजाति बस्तियों में निवासरत जरूरतमदों परिवारों एवं संसाधन विहीन घरों के उपस्थित लोगों को दिवाली मनाने के लिए जिला आनंदक टीम ने मिठाई, नमकीन, फुलझडिय़ां, मोमबत्तियां, दिया, माचिस पैकेट, मीठे-नमकीन बिस्कुट के पैकेट, टॉफी, पूजन सामग्री आदि की प्रेरक आनंदकों के परस्पर सहयोग एवं सहभागिता से तैयार ‘हैप्पी दिवाली किट’ आनंद भाव से वितरित कर खुशियां बांटीं। जिससे बच्चों के भी चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर राज्य आनंद संस्थान ग्वालियर के जिला समन्वयक/ डीपीएल (आनंद) विजय कुमार (उपमन्यु), मास्टर ट्रेनर ईएके शर्मा, आनंदम सहयोगी गजेन्द्र सरकार, तृप्ति शर्मा, भारती शाक्य, आनंदक रेखा श्रीवास्तव, अश्वनी जुनेजा, मोहन गुर्जर आदि आनंदक उपस्थित रहे। उक्त हैप्पी दिवाली किट वितरण के समय ग्राम जोरासी के सरपंच तेजसिंह किरार, उप सचिव रोजगार सहायक महेश बघेल, सचिव जितेन्द्र जाटव, आनंदक इंदर सिंह बघेल की भी सक्रिय उपस्थिति रही। जिन्हें हैप्पी दिवाली किट के साथ वर्षभर की आनंद गतिविधियों के संचालन हेतु कार्ययोजना का आनंद कैलेण्डर भी भेंट किया गया। इस अवसर ग्रामीण जनों को संदेश भी दिया गया कि वह सामूहिक रूप से भाईचारे, एकता और प्यार के साथ सभी त्योहारों को मनाए और एक दूसरे की खुशियों को साझा करने का प्रयत्न भी करें तभी त्योहारों की सार्थकता सिद्ध होगी। जिला समन्वयक विजय कुमार उपमन्यु ने प्रेरक पहल हर घर दिवाली अभियान में योगदान करने वाले सभी आनंदक साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।