ग्वालियर, 26 अक्टूबर। मप्र व्हील चेयर क्रिकेट टीम के कप्तान कबीर सिंह भदौरिया का राष्ट्रीय व्हील चेयर क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है, इसका एक प्रशिक्षण कैंप एवं इंडिया ए और शेष भारत के बीच खेले जाने वाला मैच सूरत में संपन्न हो रहा है। जिसमें भारत की दो टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे। मैच को सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिटी कप नाम दिया गया है। यह टूर्नामेंट 28 से 30 अक्टूबर के बीच संपन्न होगा। भदौरिया को शुभकामनाएं और सुखद यात्रा की मंगल कामना देने के लिए सेवार्थ जन कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष मोहनलाल अहिरवार, संयोजक मनोज पाण्डे एवं सेवार्थ पाठशाला के संरक्षक ओपी दीक्षित स्टेशन पर साथ में मप्र व्हील चेयर क्रिकेट टीम के उप कप्तान रिंकू कंसाना और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अरविंद रजक ग्वालियर तथा सभी खेल प्रेमियों के अलावा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, एडीएम ग्वालियर इच्छित गढ़पाले, उपायुक्त नगर निगम अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया, संरक्षिका मप्र व्हीलचेयर क्रिकेट टीम से पदमश्री उमा तुली, श्रीमती शकुन वैश्य तथा पाथ इंडिया से नारायण प्रसाद, सेवार्थ जन कल्याण समिति के सचिव तथा सेवानिवृत्त मेजर मनोज पाण्डे, खेल प्रेमी पवन दीक्षित, ब्रह्माकुमारी ग्वालियर के प्रतिनिधि बीके प्रहलाद, प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रियंवदा भसीन, प्रख्यात प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीमती अनुराधा शर्मा, ग्वालियर के खेल प्रेमी, विभिन्न सामाजिक संगठनों, ग्वालियर से प्रकाशित होने वाले सभी पत्रकारिता जगत के खेल संवाददाता एवं संपादकों इत्यादि ने शुभ आशीष और शुभकामनाएं प्रदान कीं।