भिण्ड, 17 अक्टूबर। गोरमी की बेटी ने दतिया में आयोजित राज्य स्तरीय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.तीन गोरमी निवासी डोली श्रीवास पुत्री सत्येन्द्र श्रीवास ने 40 किलो वर्गीय कुश्ती प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदी को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया, डोली ने ना केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि उसने संपूर्ण गोरमी नगर का नाम रोशन किया है, डोली के प्रतियोगिता जीतने पर नगर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है, सुबह से ही डोली के घर पर परिवारजनों, रिश्तेदारों एवं नगर वासियों ने पहुंचकर बधाई देना प्रारंभ कर दिया है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने भी बधाई देते हुए कहा कि डोली ने प्रतियोगिता जीतकर ना केवल अपने परिवारजनों का नाम रोशन किया है बल्कि संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हम सब डोली के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वरिष्ठ पत्रकार अशोक नरवरिया ने कहा कि डोली जैसी बच्ची हर मां बाप को प्राप्त हो, बच्चे भी नाम रोशन करते हैं तो उसमें ना केवल माता पिता का नाम होता है बल्कि संपूर्ण समाज व क्षेत्र का नाम रोशन होता है, आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं, हम डोली के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।