भिण्ड, 17 अक्टूबर। भारतीय कुश्ती संघ से मान्यता प्राप्त ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ मप्र से मान्यता भिण्ड डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि चच्चू एवं मठिया अखाड़े के गुरू सुमेर सिंह राजावत, बीएसएफ से रिटायर हुए मूलचंद एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले भगवत प्रसाद मौजूद रहे।
भिण्ड में मठिया के अखाड़े में प्रतियोगिता में कई खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इन खिलाडिय़ों के कोच कमेटी के सचिव कन्हैया भदौरिया और सह सचिव धर्मेन्द्र झा एवं ज्योति नरवरिया थे, रेफरी छोटू ओझा ने प्रतियोगिता संपन्न कराई।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी
प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले खिलाडिय़ों में जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता उनमें बादल गोयल, हनी सुमन, मंजेश राठौर, रोहित सिंह भदौरिया, करण दिवाकर, कुलदीप शर्मा, शिवम सिंह कुशवाह, अंकुर बरुआ, ओमजी विश्वकर्मा, सचिन भदौरिया, राघव बाजपेई, सीनियर बालक वर्ग में शशिकांत शर्मा, सिद्धार्थ सिंह, सुभाष सिंह, लालू सुंदर शर्मा, शिवनारायण, अंकुश राजावत, अमित यादव, सौरभ राजावत, मानवेन्द्र सिंह शिखावत, शिवा नारायण लखेरे, अंश दिवाकर, सत्यम प्रजापति, विवेक भदौरिया, हिमांशु दिवाकर, अभिनव, पवन कुशवाह, धर्मेन्द्र शर्मा, नवदीप सिंह जादौन, बालिका वर्ग में नैना दौरे, भारती भदौरिया, तुलसी शर्मा, नम्रता कतरोलिया, मुस्कान जैन, मोहिनी करण शामिल हैं।