हारजीत का दांव लग रहे नौ आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 03 अक्टूबर। जिले के गोहद एवं रौन थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद थाना पुलिस ने को रविवार की देर शाम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि थाने के पीछे कब्रिस्तान गोहद में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों घेर कर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 6700 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है। पूछताछत के दौरान आरोपियों ने अपने नाम चरन सिंह राठौर, काले खान एवं समीर खान निवासी गोहद बताए हैं। इसी प्रकार रौन थाना पुलिस ने रौन में पेट्रोल पम्प के पीछे कैथा के पेड़ की नीचे ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे आरोपीगण धर्मवीर, अजय, लोहिद अली, सुरेन्द्र, लायक एवं दीपक कुशवाह निवासीगण रौन को गिरफ्तार किया है।