भिण्ड, 03 अक्टूबर। जिले के बरासों गांव निवासी छह साल से फरार हत्यारोपी को मेहगांव पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक बरासों गांव का रहने वाला राजू उर्फ राजेश शर्मा एवं सतीश कुमार ग्वालियर में घटित एक हत्या के एक मामले में विगत छह साल से फरार चल रहे थे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उच्च न्यायालय ग्वालियर से वारंट जारी था। इन आरोपियों के बारे में मेहगांव पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली तो उन्हें दबोच लिया गया।