भिण्ड, 02 अक्टूबर। गुजरात में चल रहे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2022 जिसका भारत के प्रधानमंत्री ने जोरदार उद्घाटन किया। उसमें मध्प्र का प्रतिनिधित्व करते हुए वाटर स्पोट्र्स की रोइंग स्पर्धा में भिण्ड किशोरी वोट क्लब की खिलाड़ी रही कु. अंजली शिवहरे ने मप्र की ओर से भाग लेते हुए कु. दिलजोत के साथ मिलकर मप्र के लिए पहला मेडल कांस्य पदक के रूप में अर्जित कर भिण्ड तथा मप्र का सम्मान बढ़ाया है।
कु. अंजलि शिवहरे की मां श्रीमती मधु शिवहरे एवं पिता हरिमोहन शिवहरे हैं। उसने प्रारंभिक शिक्षा काटनजीन स्कूल से मिडिल तक प्राप्त की। तदुपरांत खेल में राधेगोपाल यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षण लेने पहुंची, कराटे एथलेटिक्स में प्रदेश स्तर तक भिण्ड का प्रतिनिधित्व किया और जब भिण्ड में कयाकिंग कैनोइंग की शुरुआत हुई तो कयाकिंग कैनोइंग का अभ्यास किया और फिर राज्य स्तर पर मप्र खेल एकेडमी में राधेगोपाल के निर्देशन से अपना चयन रोइंग खेल में कराया और वहां अर्जुन अवार्डी कोच दलबीर सिंह के नेतृत्व में वर्तमान में प्रशिक्षण ले रही हैं और मप्र की ओर से खेलते हुए भिण्ड का नाम रोशन कर रही है। इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को नगद चार लाख का पुरस्कार भी मप्र सरकार देगी।
उनकी इस उपलब्धि पर संपूर्ण मप्र के साथ विशेष रूप से भिण्ड जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला खेल अधिकारी भारती तथा कयाकिंग कैनोइंग के संरक्षक राधेगोपाल यादव, अध्यक्ष कुलदीप सिंह कुशवाह, सचिव योगेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, प्रवेन्द्र शर्मा, गगन शर्मा, दिनेश यादव, राहुल यादव उर्फ भूरे, प्रमोद गुप्ता, संजय पंकज आदि लोगों ने बधाई दी है।