एमपी डीएड कॉलेज जलपुरा के प्रेक्षक परमार को दिया कारण बताओ नोटिस

भिण्ड, 07 मार्च। कलेक्टर ने एमपी डीएड कॉलेज जलपुरा केन्द्र क्र.138022 के प्रेक्षक धमेन्द्र सिंह परमार को परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने नोटिस में कहा है कि आपको हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा 2022 में परीक्षा केन्द्र क्र.138022 एमपी डीएड कॉलेज जलपुरा के प्रेक्षक के रूप में नियुक्त महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी। किन्तु आपके द्वारा परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती गई है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल/ हायर सेकेण्ड्री परीक्षा 2022 में परीक्षा केन्द्र क्र.138022 एमपी डीएड कॉलेज जलपुरा पर पांच मार्च 2022 को परीक्षा के दौरान पाया गया कि परीक्षा केन्द्र के कक्ष क्र.तीन में नियुक्त किए गए पर्वेक्षकों के अतिरिक्त अन्य चार व्यक्ति परीक्षार्थियों को नकल कराते हुए सीसीटीवी वीडियों रिकार्डिंग में पाए गए। आपके द्वारा हाईस्कूल/ हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में अत्यधिक लापरवाही बरती जा रही है, साथ ही वीक्षकों पर नियंत्रण नहीं होना पाया गया एवं आपके द्वारा उक्त कृत्य संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत नहीं कराया गया है, जिससे आपकी संदिग्धता प्रतीत होती है। आपका उपरोक्त कृत्य अपने कार्य के प्रति उदासीनता को परिलक्षित करता है जो कि घोर आपत्तिजनक है। आपका उक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण 1966 के तहत दण्डनीय है जिसके लिए परीक्षा अधिनियम 1937 के तहत क्यों ना अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जाए। आप अपना स्पष्टीकरण समक्ष में तत्काल उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगी।