प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने विकास में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर जताई नाराजगी
भिण्ड, 02 मार्च। जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने मालनपुर स्थित विकास भवन में परिचय बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने जिले के विकास कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, मप्र राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के उपाध्यक्ष राजकुमार कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मप्र सरकार में परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहलीबार एक्शन मोड में दिखाई दिए। बुधवार को जिले के प्रवास के दौरान उन्होंने जिले के एक छोर से दूसरे छोर तक एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शिरकत की और जिले के विकास में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। इससे पहले बीती 26 जनवरी को जिले के प्रवास के दौरान भी उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिण्ड उदय सिंह सिकरवार को भी लापरवाही के लिए लताड़ लगाई थी। इस दौरान उन्होंने भिण्ड जिले के प्रवेश सीमा पर बसी औद्योगिक नगरी मालनपुर में जिले के जनप्रतिनिधयों के साथ भिण्ड जिले की प्रगति में उद्योगपतियों के योगदान को लेकर विचार विमर्श किया।
प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बैठक में औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए उनके द्वारा कोरोना काल एवं बाढ़ आपदा के दौरान जिला प्रशासन को दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने सीएसआर अंतर्गत औद्योगिक इकाईयों द्वारा अपना सहयोग भविष्य में भी जिले के विकास हेतु देते रहने की बात कही। उन्होंने अडाप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत औद्योगिक इकाईयो द्वारा आंगनवाड़ी अडाप्ट करने की बात भी बैठक में कही। उन्होंने उपस्थित औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से अपनी इकाईयों में और अधिक नये रोजगार की संभावनाएं बढ़ाने की बात कही। जिससे जिले के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो। प्रभारी मंत्री ने औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश शासन और जिला प्रशासन हर समय आपकी मदद के लिए उपस्थित है, किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन को आप अवगत कराएं।