जिला योजना समिति की बैठक आयोजित
भिण्ड, 02 मार्च। प्रदेश शासन के परिवहन एवं राजस्व विभाग मंत्री एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गईं। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, मप्र राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार कुशवाहा, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, गोहद विधायक मेवाराम जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रदेश शासन के परिवहन एवं राजस्व विभाग मंत्री एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बैठक में एजेण्डा अनुसार मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन पर चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरी दिवस, मजदूरों को किए जाने वाले भुगतान, मनरेगा योजनांतर्गत किए जा रहे कार्य की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा योजनांतर्गत शांतिधाम के निर्माण कार्य एवं शासकीय स्कूलों में बाउण्ड्रीवॉल के निर्माण कार्यों को भी शामिल करने के दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने गौशालाओं के संबंध में निर्देश दिए कि जो गौशालाऐ पूर्ण हो चुकी हैं, उनमें गौवंश हेतु समस्त व्यवस्थाएं जैसे भूसा, चारा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गौशालाओं को भुगतान तब ही होगा, जब उनमें गौवंश होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण/ शहरी की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहे इस हेतु जिम्मेदारी तय की जाए लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाए।
प्रभारी मंत्री गोविन्द राजपूत ने जल जीवन की समीक्षा के दौरान कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है, इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र में भी इस योजना के क्रियान्वयन पर ध्यान दें किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही के संबंध में जिला प्रशासन को अवगत कराएं। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को कडे निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में यदि लापरवाही पाई जाएगी तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने खनिज माफिया, शराब माफिया जैसे अवैध कार्य करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जिला प्रशासन एवं पुलिस को दिए। उन्होंने अवैध उत्खनन के विरुद्ध अभियान चलाकर इस पर पूर्ण अंकुश लगाने के निर्देश बैठक में दिए।