ढोचरा में शिव भक्तों का शॉल ओढ़ाकर किया स्वागत

भिण्ड, 02 मार्च। ग्राम पंचायत ढोचरा में कांवड़ भरने वाले श्रृद्धालुओं का भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह टंटी ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। उन्होंने कांवडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में ऐसे कार्य युवाओं को करने चाहिए जिससे कि आगे आने वाली पीढ़ी को सनातन धर्म के प्रति समर्पित और सदभावना बढ़े। इस अवसर पर श्यामू राजावत, शंकर सिंह, गिरीश भदौरिया, गोविन्द तोमर, लोकेन्द्र सिंह कुशवाह, प्रमोद सिंह, संजीव सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह, भूपेन्द्र ओझा, गुल्लन बघेल आदि उपस्थित रहे।