किशोरी पब्लिक स्कूल में लगा विज्ञान मेला

भिण्ड, 16 फरवरी। किशोरी पब्लिक स्कूल में साइंस अवेयरनेस मेला लगाकर बच्चों को साइंस के बारे में जानकारी दी गई। चिल्ड्रन वेलफेयर एण्ड एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में यह मेला लगाया गया। मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सहायक न्यायाधीश दिलीप गुप्ता और विशिष्ट अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि न्यायाधीश दिलीप गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना काल के इस दौर में बच्चे शिक्षा से दूर हुए, ऐसे में स्कूल और शिक्षा के प्रति बालक-बालिकाओं में एक नीरसता आई हुई थी, परंतु इस प्रकार के आयोजन से बालक-बालिकाओं में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा होगी और वह विज्ञान को भी ठीक तरह से समझ पाएंगे।


विशिष्ट अतिथि सीएसपी आनंद राय ने कहां कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के व्यक्तित्व विकास अहम रोल रहता है तथा बच्चे विज्ञान से तर्क वादी हो करके अंधविश्वास से दूर होते हैं, आज का समय अशिक्षित लोगों के लिए तथा विज्ञान से दूर रहने वाले लोगों के लिए बहुत कठिन है, हमें विज्ञान को और नई टेक्नोलॉजी को स्वीकार सहजता से करना चाहिए। कार्यक्रम में राधे गोपाल यादव ने छात्रों को अनुशासन के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष हरवीर सिंह यादव एवं आभार प्रदर्शन वाइस प्रिंसिपल सोनपाल यादव ने किया।
इस मौके पर बालिकाओं द्वारा कोरोना के ऊपर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, विज्ञान के ऊपर चित्रकला की प्रतियोगिता हुई, क्विज कंपटीशन हुआ, विज्ञान के बारे में चलत वाहन, विज्ञान बस ग्वालियर से आई हुई थी, उसमें विभिन्न जानकारियां बच्चों को दी गईं। अंत में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से धर्मेन्द्र चौधरी, शिवदत्त शर्मा, आरसी बरुआ, संजीव श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, श्रीमती आरती भदौरिया, श्रीमती रागिनी यादव, विजय यादव, विकास त्रिपाठी, विकास बरुआ, रंजीत सिंह, गिर्राज, आशीष पुरोहित, रेनू, वर्षा बाजपेई, अनामिका शर्मा, मधु चौधरी, अंजलि शिवहरे, हर्षित चौधरी आदि उपस्थित थे।