दबोह परीक्षा केन्द्रों का लहार एसडीएम ने किया निरीक्षण

भिण्ड, 16 फरवरी। लहार के नवागत एसडीएम केवी विवेक ने मंगलवार को 10वीं व 12वीं की आगामी परीक्षाओं के चलते दबोह में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम केवी विवेक ने शा. उमावि व शा. कन्या हाईस्कूल में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाएं देखी व मिली कमियों को जल्द से जल्द पूरा करने की बात भी कही।


यहां बता दें कि एसडीएम लहार ने परीक्षा केन्द्रों में सभी कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं सीसीटीवी भी देखे। तो वहीं उन्होंने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र के बाहर 200 मीटर की दूरी की संचालित दुकानें परीक्षा समय तक बंद करने की बात कही। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वह सुबह परीक्षा शुरू होने से पहले दोपहर परीक्षा खत्म होने तक अपनी अपनी दुकानें बंद रखेंगे यदि दुकान खुली पाई गई तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम के साथ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह मौजूद रहे व निरीक्षण के दौरान सीएसी संजय शर्मा, प्राचार्य जेआर निराला, प्राचार्य ज्ञानसिंह दौहरे, संजय सोनी, महेन्द्र कौरव, संतोष कौरव आदि शिक्षक मौजूद रहे।