भिण्ड, 17 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 को सुचारू रूप से संचालन, कानून व्यवस्था, लोक परिशांति एवं आपसी सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से जिले के आम्र्स लाईसेंसियों के शस्त्र लाईसेंस निलंबित कर शस्त्र संबंधित थानों में जमा कराए गए थे। जिले के संबंधित थानो में जमाशुदा शस्त्र वापिस होना शुरू।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की निर्वाचन संबंधी समस्त कार्रवाईयां निरस्त हो जाने के कारण संबंधित थानो में जमा कराए गए समस्त शस्त्र लाईसेंस बहाल कर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि जमाशुदा शस्त्र की अन्य किसी अपराध में आवश्यकता ना होने पर लाईसेंसी द्वारा वैद्य लाईसेंस प्रस्तुत करने पर विधिवत वापिस करना सुनिश्चित किए जाए।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त
भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के क्रम में नगर पालिकाओं एवं पंचायतों के निर्वाचन हेतु एक जनवरी 2022 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 हेतु प्रक्रिया एवं मतदाता सूची तैयार करने हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त कर दिए है। नियुक्त किए गए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स में शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक राजेन्द्र सिंह राठौर को प्रशिक्षण प्रभारी, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी प्रो. रविकांत सिंह, डाईट भिण्ड के व्याख्याता व्हीसी राजपूत, शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक आशीष गुप्ता, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड के उमाशि सुरेन्द्र शर्मा एवं डाईट भिण्ड के व्याख्याता पीके मिश्रा को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है।